BIHAR: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय से आ रही है ल.जहां गुरुवार की अहले सुबह अपरधियों ने मार्निंग वॉक पर निकले PDS डीलर पर हमला कर दिया. बेगूसराय में अहले सुबह एक डीलर की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पूरा मामला मझौल सहायक थाना क्षेत्र के पवरा गांव की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मृतक की पहचान पवरा गांव के वार्ड संख्या 2 के रहने वाले सुरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र 65 वर्षीय अरुण कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह व्यक्ति शौच के लिए दरवाजे से उठकर बाहर निकले थे. तभी घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़ तोड़ भाला से हमला कर जख्मी कर दिया.
इसके बाद बदमाशों ने हत्या की नीयत से गले के पास भाला मार दिया. जिससे डीलर जमीन पर ही गिर पड़े. बाद में चीख पुकार सुनकर घर के लोग बाहर आये और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डीलर अरुण कुमार ने दस मिनट के अंदर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मंझौल ओपी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. बताते चलें कि दो वर्ष पूर्व पड़ोसी के साथ रास्ते को लेकर विवाद हुआ था और उसी रंजिश में घटना को अंजाम देने का आरोप परिजनों द्वारा अपने पड़ोसी पर लगाया गया है. फिलहाल मंझौल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोर्स्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
More Stories
बेगूसराय में पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, शाहनवाज हुसैन भी रहे मौजूद
बेगूसराय में काउंटिंग हॉल के अंदर तीनों प्रत्याशियों के बीच झड़प, मौके पर पुलिस बल मौजूद
बेगूसराय जेल में बंद दो कैदियों की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप