DESK: बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की सभी 24 सीटों के लिए आज परिणाम आने लगे है. सूबे के 24 जिलों में बनाए काउंटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती की प्रक्रिया जारी है. बेगूसराय एवं खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 के लिए बेगूसराय के बाजार समिति में मतगणना हो रही है. मुख्य रूप से बीजेपी से रजनीश कुमार, आरजेडी से मनोहर यादव और कांग्रेस से राजीव कुमार के बीच मुकाबला माना जा रहा है.
इसी बीच काउंटिंग हॉल के अंदर तीनों प्रत्याशियों के बीच झड़प हो गयी है. तीनों प्रत्याशि एक दूसरे से भीड़ गए है. मौके पर पुलिस दल मौजूद है.
इससे पहले काउंटिंग के दौरान वैशाली में भी बवाल देखने को मिला है. वैशाली में मतगणना केंद्र पर भारी बवाल और हंगामा हुआ है. पुलिस ने समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. एलजेपी और आरजेडी समर्थक मतगणना केंद्र पर हंगामा और बवाल कर रहे थे. देखते ही देखते पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
More Stories
बेगूसराय में पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, शाहनवाज हुसैन भी रहे मौजूद
बेगूसराय जेल में बंद दो कैदियों की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
बड़ी खबर: बेगूसराय में अपराधियों ने की PDS डीलर की हत्या, इलाके में सनसनी