DESK: मुंगेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 7 युवक प्रतिमा के साथ ही गंगा में डूब गए. डूब रहे 4 युवकों को लोगों ने बचा लिया है. वहीं दो युवकों का शव मिल गया है, एक अब भी लापता. बिंदवाड़ा चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ है. गोताखोरों को लापता युवक की तलाश में लगाया गया है. सूचना मिलने पर पहुंचे कासिम बाजार थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं.
बिंदवाड़ा दुर्गा पूजा समिति के सदस्य आकाश कुमार के मुताबिक हम लोग प्रतिमा विसर्जन के लिए घाट आए थे. गंगा में जैसे ही प्रतिमा को डाल रहे थे. उसी दौरान 7 लोग प्रतिमा के साथ डूब गए. चार लोगों को किसी तरह गमछा और कपड़ा के सहाने ऊपर खींच लिया गया, लेकिन तीन युवक गंगा में समा गए. तीन में से दो युवक की लाश मिल गई है जबकि एक युवक अब भी लापता है.
इस मामले में सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता ने बताया कि जानकारी मिली की सात युवक गंगा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूब गए थे. जिसमें 4 लोगों को बचा लिया गया है. दो युवक की लाश मिल गई है. एक अब भी लापता है. स्थानीय गोताखोर को दो स्पीड बोट एवं महाजाल के साथ ढूंढने में लगाया गया है. वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने भागलपुर-पटना मार्ग दुर्मटा के पास बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया है.
More Stories
मुंगेर: वर्षों का इंतजार खत्म, CM नीतीश करेंगे श्रीकृष्ण सेतु और घोरघट पुल का उद्घाटन
मुंगेर को बड़ा तोहफा, 11 फरवरी को श्रीकृष्ण सेतु के नवनिर्मित सड़क पुल जनता को समर्पित
मुंगेर में डबल मर्डर से हड़कंप, हत्या के बाद गाड़ी में भी लगाई आग