न्यूज़ डेस्क: जिस वैलेंटाइन वीक का इंतजार युवाओं को लंबे समय है, वह सोमवार से शुरू हो रहा है. इस वीक को लेकर युवाओं ने भी तैयारियां की हैं. इसकी शुरूआत रोज-डे से होगी. बाजार में गुलाब की डिमांड बढ़ने की संभावना है.
दुनियाभर में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन-डे मनाया जाता है. इसे सेंट वैलेंटाइन-डे और सेंट वैलेंटाइन फीस्ट भी कहा जाता है. यह दिन प्यार के सेलिब्रिशन के लिए समर्पित है. जबकि वास्तव में यह शहीद सेंट वैलेंटाइन को सम्मानित करने के लिए शुरू हुआ था. बाद में किंवदंती के साथ इसे प्रेम से जोड़ दिया गया. धीरे-धीरे यह एक ट्रेडिशन बन गया. कपल फूलों, उपहारों और ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करने लगे. यह वीक हर कपल के लिए खास महत्व रखता है.
इस पूरे वीक में लोग अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं. इस वीक को लेकर बाजार में खरीदारी युवा कर रहे हैं. गिफ्ट खरीदे जा रहे हैं. सोमवार से इसमें तेजी आ गयी है. रोज-डे से इसकी शुरूआत हो गयी है. आठ फरवरी को प्रपोज डे, 9 को चॉकलेट डे, 10 को टेडी डे, 11 को प्रोमिस-डे, 12 को हग-डे, 13 को किस-डे एवं 14 को वैलेंटाइन-डे है। इस वीक को लेकर नवविवाहित जोड़ी एवं युवा वर्ग खासा उत्साहित है.
More Stories
PM Kisan: सरकार से मिलने वाले पैसे पर बड़ा अपडेट, ऐसे किसानों को लौटाने होंगे पैसे; जानिए क्यों
Shocking: घर के कामों में हाथ नहीं बंटाता था पति, पत्नी ने काटकर कड़ाही में पका डाला मांस
अब 6 से 12 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, DCGI ने कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को दी मंजूरी