रिपोर्ट/-कुंदन कुमार/-बांका: अपनी भाभी से अवैध संबंध को लेकर लागतार हो रहे कलह से तंग आकर पति ने अपनी पत्नी की नृशंस ढंग से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।घटना बाँका जिले के धोरैया थाना के ताहिरपुर की है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पति के अवैध संबंध को लेकर हमेशा हो रहे झंझट को लेकर कई बार पंचायती भी हुई लेकिन हत्यारा पति हेमंत यादव अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था बल्कि पत्नी रीमा को लगातार प्रताड़ित करता रहता था।
बीती रात भी मामले को लेकर घर में कलह हुई और अंततः हेमंत ने पत्नी की गड़ासा से कई टुकड़े कर शव को बोरे में बंद कर गांव स्थित गहिरा नदी के किनारे गड्ढे में गाड़ दिया था।घटना के वक्त उसकी अपनी बच्ची पिता को गड़ासे से काटते हुए देखी थी जो घटना को अंजाम देकर सभी बीती रात ही घर छोड़कर फरार हो गया है।
घटना की जानकारी किसी तरह परिजनों को आज सुबह मिली जो पुलिस को सूचित करते हुए अपने भी घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस के सहयोग से नदी किनारे मिट्टी भरे गड्ढे से शव को बरामद कर पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना लायी है।घटना की चश्मदीद उसकी बेटी ज्योति भी पिता द्वारा काटे जाने की बात कह रही है।वहीं मृतका का भाई और पिता भी भाभी से अवैध संबंध को लेकर हमेशा हो रहे झंझट की बात कहते हुए कई बार पंचायती होने की भी बात कह रहे हैं।
पिता हत्या में केवल पति नहीं बल्कि परिवार के अन्य सदस्य के भी शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं।फिलहाल पुलिस भी हत्या कर सभी परिजनों के फरार होने की बात कहते हुए जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।
More Stories
Banka में पत्नी ने अवैध संबंध का किया विरोध,पति ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट
Banka News: सैलानियों के लिए 40 दिन बाद फिर चालू हुआ रोपवे, सरकार को रोजाना मिलता है इतना रेवेन्यू
Bihar: बांका में जंगल में छिपा कर रखा गया 100 किलो विस्फोटक बरामद; बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली