बांका: बालू के अवैध खनन को रोकने में असफल होने पर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान को निलंबित कर दिया है. जबकि रजौन के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार का तबादला कर एसपी कार्यालय में एलएलटीएफ का प्रभारी बनाया गया है. इस कार्रवाई को एसडीपीओ डीसी श्रीवास्ताव पर रजौन में बालू माफियाओं के हमले से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
निलंबित रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनके स्थान पर नीरज तिवारी को रजौन थाने की कमान दी गया है. वहीं रजौन में राजेश कुमार के स्थान पर एलएलटीएफ प्रभारी अजीत कुमार सिंह की तैनाती की गई है.
ज्ञात हो कि हाल के दिनों में बस रोककर बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर पार कराने का वीडियो वायरल हुआ था. साथ ही इलाके के कई घाटों पर अवैध खनन की शिकायत एसपी को मिली थी.
एसपी अरविद कुमार ने एसडीपीओ डीसी श्रीवास्ताव को शिकायतों की जांच के लिए रजौन भेजा था. जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ को बालू माफिया ने अपना निशाना बनाते हुए हमला कर दिया था. मामले में रजौन थानाध्यक्ष बीडी पासवान की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही थी.
More Stories
Banka में पत्नी ने अवैध संबंध का किया विरोध,पति ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट
Banka News: सैलानियों के लिए 40 दिन बाद फिर चालू हुआ रोपवे, सरकार को रोजाना मिलता है इतना रेवेन्यू
Bihar: बांका में जंगल में छिपा कर रखा गया 100 किलो विस्फोटक बरामद; बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली