भागलपुर। भागलपुर में एक बार फिर से बम विस्फोट हुआ है. भागलपुर के नाथनगर स्थित नूरपुर में बम ब्लास्ट हुआ है. धमाका ऐसा था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. खबर मिलने तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
इससे पहले लखीसराय में भी एक घर में बम ब्लास्ट की घटना हुई थी. इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल थे. बम ब्लास्ट की यह घटना पिपरिया स्थित वलीपुर गांव में हुई थी. पुलिस ने घटनास्थल से तीन जिंदा बम को बरामद किया था. लखीसराय में हुए बम ब्लास्ट की घटना के संबंध में बताया गया था कि लूटन रजक के घर में तीन बम रखे गए थे. घर के किसी बच्चे ने एक बम को उठा लिया जिससे विस्फोट हुआ था.
बता दें कि 3 मार्च को भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के काजीवलीचक मुहल्ले में ब्लास्ट होने से पूरा इलाका थर्रा गया था. रात करीब 11 बजे यह ब्लास्ट हुआ और यह इतना जबरदस्त था कि पूरा घर जमींदोज होने के साथ आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. घर में भीषण विस्फोट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया.
More Stories
भागलपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर में गाड़ी के उड़े परखच्चे, दूल्हे के पिता समेत 5 बारातियों की मौत
भागलपुर: अतिक्रमण हटाने गए पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव; सड़क जाम कर की आगजनी
भागलपुर: फंदे से झूलता हुआ युवक का शव हुआ बरामद; इलाके में फैली सनसनी