भागलपुर। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान शुक्रवार की शाम भागलपुर के काजवलीचक पहुंचे. जहां उन्होंने विस्फोट में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. चिराग पासवान पीड़ित परिवार से मिल कर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही चिराग ने लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिअल्या.
पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन को कायदे और कानून से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत पीड़ित परिवार के लोगों को आवास का निर्माण करवाना चाहिए और मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस विस्फोट के दोषियों को चिन्हित किया जाए.
चिराग पासवान ने कहा कि एक थाना प्रभारी पर कार्रवाई कर किला फतह कर लिया गया. जब तक बड़े अधिकारियों को चिन्हित नहीं किया जायेगा, कुछ नहीं होगा. जब 2002 में जब घटना घटी तो क्या सीख ली गयी. उस समय क्यों नहीं सुनिश्चित किया गया कि यहां पर इस तरह की घटना नहीं घटे. चिराग ने कहा कि मैं सीएम नीतीश कुमार से आग्रह करूंगा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
बता दें कि बिहार के भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के काजीवलीचक में भीषण विस्फोट मामले में अब कार्रवाई तेज हो गई है. ब्लास्ट मामले में इकलौता जीवित नामजद अभियुक्त मोहम्मद आजाद को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. भागलपुर ब्लास्ट का मुख्य आरोपी मो. आजाद ने कोर्ट में सरेंडर किया था. विस्फोट में 15 लोगों की मौत के बाद लगातार छापामारी अभियान चल रहा है.
More Stories
भागलपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर में गाड़ी के उड़े परखच्चे, दूल्हे के पिता समेत 5 बारातियों की मौत
भागलपुर: अतिक्रमण हटाने गए पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव; सड़क जाम कर की आगजनी
भागलपुर: फंदे से झूलता हुआ युवक का शव हुआ बरामद; इलाके में फैली सनसनी