भागलपुर: भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर थानां क्षेत्र के घोषी टोला निवासी ललन यादव उर्फ लल्ला यादव के पुत्र सुज्जल कुमार (16 वर्ष) की शुक्रवार को कांझिया स्तिथ नदी में डूबने से मौत हो गयी.वही मौके पर मौजूद दोस्तों व स्थानीयों लोगो ने 45 मिनट के कड़ी मसक्कत के बाद सुज्जल कुमार को कांझिया स्तिथ नदी से बाहर निकाला.जिसके तत्पश्चात आनन-फानन में सुज्जल कुमार को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल लाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
वही मौत के बाद परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है.घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि- सुज्जवल कुमार होली के अवसर पर अपने दोस्तों के साथ कांझिया स्तिथ नदी में नहाने गया था.जहाँ गहरे पानी मे जाने के बाद डूबने से इसकी मृत्यु हो गयी.बता दे कि-मृतक सुज्जल कुमार 3 बहनों में एकलौता भाई था.
वही इस घटना को लेकर नाथनगर थाना क्षेत्र के घोषी टोला के समाजसेवी व पार्षद पति पप्पू यादव ने बताया कि-काफी दुःखद घटना है.नाथनगर सीओ को जानकारी दी गयी है. जांचोउपरांत परिजनो को मुआवजा राशि दी जाएगी.
यह भी पढ़े: आधार कार्ड में आप बार-बार नहीं बदल सकते नाम, जानिए कौन से अपडेट के लिए मिलते हैं कितने मौके
More Stories
भागलपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर में गाड़ी के उड़े परखच्चे, दूल्हे के पिता समेत 5 बारातियों की मौत
भागलपुर: अतिक्रमण हटाने गए पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव; सड़क जाम कर की आगजनी
भागलपुर: फंदे से झूलता हुआ युवक का शव हुआ बरामद; इलाके में फैली सनसनी