भागलपुर: होली और शब-ए-बारात को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर गुरुवार को एसएसपी बाबूराम के नेतृत्व में बाइक पर सवार होकर पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से निकल कर स्टेशन चौक, परबत्ती, नाथनगर, खलीफाबाग चौक, घंटाघर, तिलकामांझी होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंच कर संपन्न हुआ। मौके पर एसएसपी ने जिले की समस्त जनता से शांति व सौहाद्रपूर्ण माहौल में दोनों त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
चंपानगर स्थित विषहरी स्थान के नजदीक फ्लैग मार्च के पहुंचने पर यह काफिला एक बाइक में पेट्रोल खत्म होने के कारण कुछ देर रुका रहा। हालांकि मौके पर नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने त्वरित पेट्रोल की व्यवस्था कराई। फ्लैग मार्च में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, सिटी डीएसपी प्रकाश कुमार सार्जेंट मेजर के. के. शर्मा कई थाने के थानाध्यक्ष समेत दर्जनों पुलिसकर्मी और दंगा नियंत्रण बल शामिल थे।
पारा मिलिट्री फोर्स के तीन टुकड़ियों की तैनाती
एसएसपी बाबू राम ने होली व शब-ए-बारात त्योहार के मद्देनजर सभी इलाके के संबंधित थानेदार, सर्किल इंस्पेक्टर, एसडीपीओ एवं एसएसबी की तीन टुकड़ी को उनके बांटे गए क्षेत्र के अनुसार फ्लैग मार्च कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि फ्लैग मार्च में अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित थानाध्यक्ष, क्यूआरटी एवं अन्य टीमें भी शामिल हो। वहीं, सिटी एसपी एवं डीएसपी हेडक्वार्टर टू को मॉनिटर करने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी ने बताया है कि संपूर्ण शहर को तीन भागों में बांट कर पारा मिलिट्री फोर्स की तीन टुकड़ियों के हवाले किया गया है।
More Stories
भागलपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर में गाड़ी के उड़े परखच्चे, दूल्हे के पिता समेत 5 बारातियों की मौत
भागलपुर: अतिक्रमण हटाने गए पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव; सड़क जाम कर की आगजनी
भागलपुर: फंदे से झूलता हुआ युवक का शव हुआ बरामद; इलाके में फैली सनसनी