भागलपुर। भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के काजीवलीचक में बीते गुरुवार देर रात हुए भीषण विस्फोट मामले में अब कार्रवाई तेज हो गई है. ब्लास्ट मामले में इकलौता जीवित नामजद अभियुक्त मोहम्मद आजाद को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. भागलपुर ब्लास्ट का मुख्य आरोपी मो. आजाद ने कल यानि सोमवार को कोर्ट में सरेंडर किया था. विस्फोट में 15 लोगों की मौत के बाद लगातार छापामारी अभियान चल रहा है.
पुलिस शहर के तमाम छोटे-बड़े आतिशबाजों और पटाखा दुकानदारों पर रेड मार रही है. इसी बीच कोतवाली पुलिस ने शारदा प्रसाद झुनझुनवाला स्कूल गली, चुनिहारी टोला निवासी प्रदीप कुमार मावंडिया के घर से 48 कार्टन पटाखा बरामद किया. वहीं कुछ गोदाम का भी पता चला है जहां से भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया है. भागलपुर के एसएसपी बाबू राम ने बताया कि जिले के अंदर अवैध पटाखा निर्माण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सभी थानेदारों को जिम्मेदारी दी गई है कि जो लोग बारूद सप्लाई, पटाखा निर्माण और इसके आगे बेचने की चेन से जुड़े हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें.
बता दें कि मोहम्मद आजाद के बिल्डिंग में ही अवैध तरीके से बारूद का कारोबार चलाया जा रहा था. मकान में ब्लास्ट के बाद 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं. एसआईटी की टीम अब यूपी, बंगाल और झारखंड में भी इस धमाके के कनेक्शन की जांच कर रही है. ब्लास्ट मामले में इकलौता जीवित नामजद अभियुक्त मोहम्मद आजाद को पुलिस रिमांड पर लेने के बाद अब शायद इस घटना का खुलासा हो.
More Stories
भागलपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर में गाड़ी के उड़े परखच्चे, दूल्हे के पिता समेत 5 बारातियों की मौत
भागलपुर: अतिक्रमण हटाने गए पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव; सड़क जाम कर की आगजनी
भागलपुर: फंदे से झूलता हुआ युवक का शव हुआ बरामद; इलाके में फैली सनसनी