भागलपुर। काजवलीचक धमाके के बाद अवैध पटाखा को लेकर पुलिस और प्रशासन की छापेमारी में मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। हबीबपुर के सरदारपुर में छापेमारी के दौरान 1745 कार्टन पटाखा जब्त किया गया है।वहां पर मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम में हुई छापेमारी में पटाखे जब्त किये गये। वहां से कई प्रकार के पटाखे को जब्त किया गया है। इसको लेकर एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने हबीबपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पटाखे प्रदीप मावण्डिया और विकास मावण्डिया के हैं। मां अन्नपूर्णा ट्रासंपोर्ट एजेंसी का संचालक महेंद्र सिंह राजस्थान का रहने वाला है जबकि वहां का मैनेजर विनय सिंह पटना का रहने वाला है। एसपी सिटी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद दोनों की तलाश की जायेगी और जल्दी ही उन्हें गिरफ्त में लिया जायेगा।
इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि केस दर्ज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गोदाम में अवैध तरीके से भंडारण किया जा रहा था इसलिए गोदाम संचालक पर भी केस होगा। उनका कहना था कि जिला प्रशासन दिवाली से पहले सिर्फ दो दिन के लिए लाइसेंस जारी करता है इसलिए इस तरह पटाखा का भंडारण पूरी तरह से अवैध है।
हबीबपुर के सरदारपुर में इतनी मात्रा में अवैध पटाखा की जब्ती के बाद पुलिस को पता चल गया था कि पटाखा प्रदीप और विकास का है। चुनिहारी टोला के रहने वाले इन दोनों शख्स की तलाश में वेरायटी चौक के पास प्रदीप स्टोर और विकास स्टोर में भी पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची। हालांकि दोनों स्टोर बंद मिले और वे हाथ नहीं आये। एसपी सिटी ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद दोनों की तलाश की जायेगी और जल्दी ही उन्हें गिरफ्त में लिया जायेगा।
छापेमारी में एसडीओ धनंजय कुमार और लोकल थाना के अलावा अन्य थानों की भी पुलिस शामिल थी। गोदाम से मिले पटाखे में तुलसी और मुर्गा छाप पटाखे ज्यादातर हैं। पटाखा के कार्टन दो हिस्से में रखे हुए थे जिनमें एक में 1129 कार्टन और दूसरे में 616 कार्टन शामिल है। पीसी के दौरान एसपी सिटी ने बताया कि गोदाम में किसी मानक का पालन नहीं किया जा रहा था और इतनी भारी मात्रा में पटाखा रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी।
More Stories
भागलपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर में गाड़ी के उड़े परखच्चे, दूल्हे के पिता समेत 5 बारातियों की मौत
भागलपुर: अतिक्रमण हटाने गए पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव; सड़क जाम कर की आगजनी
भागलपुर: फंदे से झूलता हुआ युवक का शव हुआ बरामद; इलाके में फैली सनसनी