DESK: देश के 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग बुधवार के दिन जब जारी हुई तो बिहार के शहरों की पोल खुल गई। 20 नंबर नीचे खिसकने के साथ भागलपुर 51वें नंबर पर चला गया है। भागलपुर का रैंकिंग गत सप्ताह 31वें पायदान पर था। वहीं, स्मार्ट सिटी की सूची में 65वें पायदान पर पटना है, बिहारशरीफ 72 वें पायदान पर है जबकि मुजफ्फरपुर 86 वें पायदान पर शामिल है।
जानकारी हो कि परियोजना की वर्तमान स्थिति और खर्च किए गए राशि के अनुसार स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी की जाती है। देश के सर्वे स्मार्ट शहरों की सूची में सूरत पहले नंबर पर है। उदयपुर दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर आगरा, चौथे पायदान पर वाराणसी, पांचवें पायदान पर भोपाल, छठे पर इंदौर का नाम शामिल है। लिस्ट में बिहार का भागलपुर 51वें पायदान पर है। जारी रैंकिंग के मुताबिक, 0.62 प्रतिशत प्रोजेक्ट पूरा कहा गया है।
भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 382 करोड़ रुपए का फंडा आवंटन किया गया है। भागलपुर का टोटल स्कोर 63.59 है। स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक का कहना है कि अच्छी रैंकिंग तो गत बार भी थी। इस बार भी राज्य में शानदार प्रदर्शन है। तकनीकी दिक्कतों के कारण रैंकिंग नीचे और ऊपर होते रहता है।
बता दें कि भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी लगातार काम करने पर फोकस कर रही है। पिछले 10 से 15 दिनों में जानकारी के अनुसार कम रफ्तार से काम हुआ है। मार्च माह तक सैंडिस कंपाउंड का पूरा करने का लक्ष्य था किंतु वह नहीं हो सका है। अब इसे अप्रैल माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
More Stories
भागलपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर में गाड़ी के उड़े परखच्चे, दूल्हे के पिता समेत 5 बारातियों की मौत
भागलपुर: अतिक्रमण हटाने गए पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव; सड़क जाम कर की आगजनी
भागलपुर: फंदे से झूलता हुआ युवक का शव हुआ बरामद; इलाके में फैली सनसनी