BHAGALPUR: भागलपुर तातारपुर के काजबलीचक यतीमखाना गली में 3 मार्च की देर रात्रि हुए बम विस्फोट की घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है ,जबकि कई लोगों का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल सहित कई निजी नर्सिंग होम में भी हो रहा है । बम विस्फोट की घटना में कई मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।जिला प्रशासन के द्वारा अब तक पीड़ित परिवारों को सर छुपाने के लिए आशियाना मुहैया नहीं कराया गया है , और क्षतिग्रस्त मकान की चपेट में आने से कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा क्षतिग्रस्त मकान को गिराए जाने को लेकर ज्योंही क्षतिग्रस्त मकान को तोड़ने एसडीपीओ, अंचलाधिकारी और प्रशासन मकान तोड़ने वाली टीम के साथ मौके पर पहुंचे ।
परिजनों का गुस्सा फूटा और वह मकान तोड़ने पर रोक लगाते दिखेl और मकान तोड़ने से पहले मुआवजे की मांग करते दिखे l आक्रोशित परिजनों ने कहा कि उन्होंने आखिर हम जाएं तो जाएं कहां ,जो कमाने वाले थे वह तो चले गए अब हम दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है l घंटों मशक्कत के बावजूद अब तक क्षतिग्रस्त मकानों को तोड़ने की कवायद शुरू नहीं हो पाई है और एसडीपीओ ,अंचलाधिकारी, और प्रशासन ,कोतवाली इंस्पेक्टर सभी लोग समझाने की कोशिश में लगे हुए हैंl
More Stories
भागलपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर में गाड़ी के उड़े परखच्चे, दूल्हे के पिता समेत 5 बारातियों की मौत
भागलपुर: अतिक्रमण हटाने गए पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव; सड़क जाम कर की आगजनी
भागलपुर: फंदे से झूलता हुआ युवक का शव हुआ बरामद; इलाके में फैली सनसनी