भागलपुर। भागलपुर नाथनगर ललमटिया चौक के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घायल की पहचान खगड़िया जिले के लक्षमिनिया निवासी बंदेलाल यादव के पुत्र राजेश कुमार रूप में हुई है. घटनास्थल पर भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने स्थिति का जायजा लिया. मौके से मृतक की स्कूटी और खोखा बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने हत्या की है. तफ्तीश जारी है.
गोली मारे जाने की खबर सुनकर आनन-फानन में परिजन पहुंचे. उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक राजेश कुमार विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज निवासी अपने जीजा रमण कुमार यादव के घर पर रहकर पढ़ाई करता था.
हाल ही में उसने ग्रेजुएशन पार्ट वन में एडमिशन कराया था. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पत्रकारों से बात कर उन्होंने कहा कि मौके से मृतक की स्कूटी और खोखा बरामद किया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
More Stories
भागलपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर में गाड़ी के उड़े परखच्चे, दूल्हे के पिता समेत 5 बारातियों की मौत
भागलपुर: अतिक्रमण हटाने गए पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव; सड़क जाम कर की आगजनी
भागलपुर: फंदे से झूलता हुआ युवक का शव हुआ बरामद; इलाके में फैली सनसनी