MOTIHARI: बिहार के मोतिहारी से डकैती की बड़ी घटना सामने आयी है. महज 2 मिनट में 2 करोड़ की डकैती हो गई. फायरिंग करते हुए ज्वेलरी शॉप में बदमाश घुसे और 2 लोगों को गोली मारते हुए बोरी में गहने और कैश लेकर फरार हो गए. दरअसल मोतिहारी में बुधवार शाम एक ज्वेलरी शॉप में बदमाशों ने 2 करोड़ की डकैती की है. इस वारदात को बदमाशों ने 2 मिनट में अंजाम दिया है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हुई है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बुधवार शाम 5 बजकर 32 मिनट पर 8 बदमाश ज्वेलरी शॉप में घुसे और दुकान में घुसते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया. दुकान के अंदर आने के बाद बदमाशों ने अंदर बैठे ग्राहकों को डराया. फिर दुकान मालिक के 2 बेटों को गोली मार दी और एक बोरी में करीब 2 करोड़ के गहने और कैश लेकर फरार हो गए. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि दुकान मालिक ने डकैतों से कहा कि आप को जो ले जाना है ले जाओ, लेकिन गोली मत मारना. हालांकि इसके बाद हालात बिगड़ता देख दुकान मालिक ने जैसी ही अपनी पिस्टल निकाली. अपराधियों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी. महज 2 मिनट में 2 करोड़ की लूट का यह मामला चकिया थाना क्षेत्र के रानी गंज मोहल्ले में देवीलाल प्रसाद ज्वलर्स में हुई है. 8 बदमाशों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है कि दुकान में रखे करीब 1 किलो सोने के गहने और 60-70 किलो चांदी सहित कैश लूट लिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक ज्वेलरी शॉप से करीब 2 करोड़ की लूट हुई है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि मास्क और गमछे से चेहरा ढके 8 बदमाश दुकान में घुसे. अपराधियों ने दुकानदार और ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर डराया. वहीं दुकान पर बैठे मालिक के दोनों बेटे अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच