न्यूज़ डेस्क: बिहार में शराबबंदी लागू कराने वाली मुख्य एजेंसी उत्पाद विभाग के बड़ा बाबू समेत 4 कर्मियों को नगर थाना क्षेत्र के नागा बीघा में किराए के मकान से अवैध रूप से शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 12 बोतल विदेशी शराब भी जब्त किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर सदर एसडीओ विजयंत और एडीपीओ गौतम शरण ओमी की निगरानी में छापेमारी की गयी.
गिरफ्तार होने वालों में उत्पाद विभाग के बड़ा बाबू भूपेंद्र चौधरी, जमादार विनोद प्रसाद, सिपाही अजय कुमार और सर्वजीत कुमार शामिल हैं. डीएम सौरभ जोरवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि पद का दुरुपयोग कर उत्पाद विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मिलकर शराब तस्करी कर रहे हैं. इसके लिए वे लोग अपने आवास को ठिकाने के रूप में उपयोग कर रहे हैं. छापेमारी में कोई कोताही न हो इसके लिए डीएम ने सदर एसडीओ और एसजडीपीओ को स्वयं छापेमारी में जाने का आदेश दिया.
औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्पाद विभाग के लोग शराब तस्करी में लगे हुए हैं. इसके बाद छापेमारी में उत्पाद विभाग के बड़ा बाबू भूपेंद्र चौधरी, जमादार विनोद प्रसाद, सिपाही अजय कुमार और सिपाही सर्वजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
More Stories
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
Bihar: बिहार के 4 जिलों में आज होगी भारी वर्षा, वज्रपात को लेकर चेतावनी