न्यूज़ डेस्क: मुजफ्फरपुर जिले के पांच श्रद्धालु इस बार महाशिवरात्रि के दिन पाकिस्तान स्थित कटास राज में भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकेंगे. पाकिस्तान स्थित हिंदुओं के धर्मस्थल शिव मंदिर कटासराज का दर्शन करने मुजफ्फरपुर से पांच लोगों का इस बार चयन हुआ है.
ये सभी कटासराज शिव के साथ-साथ भगवान श्रीराम के पुत्र लव की समाधि स्थल का भी दर्शन व पूजन करेंगे. इनका चयन भारत-पाक समझौता 1972 के तहत हुआ है. इस समझौते के तहत प्रत्येक वर्ष भारत से दो सौ व्यक्तियों को कटासराज दर्शन के लिए केंद्र सरकार अपने खर्च पर भेजती है.
इस बार दर्शन के लिए शहर से जिन पांच लोगों का चयन किया गया है उनमें आचार्य डा. चंदन उपाध्याय, अमित कुमार, कृष्ण कुमार प्रभाकर, मनीष कुमार और पवन कुमार मेहता शामिल हैं, बाह्रमणटोली निवासी डा. चंदन ने बताया कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार सती दाह के बाद भगवान शिव की आंख से दो बूंद आंसू गिरे थे. एक से रुद्राक्ष और दूसरे से कटासराज स्थित सरोवर का निर्माण हुआ. इस सरोवर की मान्यता मानसरोवर के बराबर है.
More Stories
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच
नवादा में ड्रोन कैमरे से बालू घाट की निगरानी: खनन पदाधिकारी ने 6 ट्रैक्टर को जब्त किया, दो माफियाओं के खिलाफ FIR