DESK: इस साल टाटा टेक की सहयोग से 60 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में उद्योग क्षेत्र की आवश्यकता के मुताबिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। और इसके लिए टाटा टेक के विशेषज्ञोंं की टीम चयनित ITI को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की योजना का क्रियान्वयन शुर कर दिया है। जो अगस्त तक सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। वैसे तो 5436 करोड़ की लागत से सभी 149 आइटीआइ को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की योजना है, किन्तु पहले फेज में टाटा टेक और बिहार सरकार संयुक्त रूप से 22 सौ करोड़ रुपये निवेश करने वाली है। इसमें टाटा टेक 88 प्रतिशत एवं सरकार 12 प्रतिशत हिस्सा है।
ड्रोन टेक्नोलाजी, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, फैशन टेक्नोलाजी, आटोमोबाइल्स टेक्नोलाजी, कार पेंटिंग, आटोबाडी रिपेयर, मोबाइल एप्लिकेशन्स डेवलपमेंट, वेल्डिंग, प्लास्टिक डाई इंजीनियरिंग, सीएनसी मिलिंग, रोबोट सिस्टम इंटीग्रेशन, सीएनसी टर्निंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिजायन, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटल कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल इंसटालेशन, मोबाइल रोबोटिक्स, मेकाट्रोनिक्स, वाटर टेक्नोलाजी, आइटी साफ्टवेयर साल्यूशन फार बिजनेस, वेब टेक्नोलाजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, आइटी नेटवर्क सिस्टम एडमिनिस्टे्रशन, ग्राफिक डिजाइन टेक्नोलाजी, इंडस्ट्रियल कंट्रोल, थ्री डी डिजिटल गेम आर्ट, प्रिंट टेक्नोलाजी, इंडस्ट्रियल डिजाइन टेक्नोलाजी, प्लबिंग एंड हीटिंग, विजुअल मर्चेंडाइजिंग, पेंटिंग एंड डेकोरेटिंग, इनफारमेशन नेटवर्क केबलिंग।
बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में पहले चरण में 60 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। टाटा टेक के विशेषज्ञों की टीम ने चयनित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अपना कार्य शुरू कर दिया है। जबकि इसके दूसरे फेज में अगले साल 89 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को विकसित किया जाएगा।
More Stories
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई
Bihar: गंडक का जलस्तर बढ़ा, महानंदा ने तैयबपुर में 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
Bihar: छपरा में दो लोगों की संदिग्ध मौत, शराब पीने के बाद बिगड़ी थी सेहत, पुलिस जांच में जुटी