JAMUI: बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को अप लाइन पर दौड़ती एक मालगाड़ी अचानक दो भागों में बंट गई. दरअसल, इस चलती मालगाड़ी के वैगन नंबर डब्लूआरडब्लूआर-39205 की कपलिंग खुल गई थी. इसकी खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और और कपलिंग को ठीक कराने के बाद मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया. हालांकि, इस घटना की वजह से ट्रेनों के संचालन पर कोई खास असर नहीं हुआ.
बताया जाता है कि झाझा से मालगाड़ी खुलने के बाद जमुई स्टेशन पर रुकी थी. इसी दौरान किसी ने कपलिंग को घुमाकर ढीला कर दिया. जिससे जमुई स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही रेलवे फाटक के समीप तेज आवाज के साथ दो भागों में बंट गई. घटना की जानकारी होने पर महकमे में खलबली मच गई. मालगाड़ी के दो हिस्से में बंटने के बाद आसपास के गांव के लोग वहां जमा हो गए.
बताया जा रहा है कि गनीमत रही कि मालगाड़ी की गति काफी कम थी. इंजन से जुड़े वैगन अभी दो सौ मीटर की दूरी पर ही पहुंचे थे कि गार्ड के सूचना देने पर ड्राइवर ने सूझबूझ से इंजन को रोक दिया. इससे बड़ा हादसा टल गया.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे विभाग के अधिकारियों सहित स्थानीय रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने किसी तरह से कपलिंग को जोड़ने की कोशिश की. इसके बाद रेलवे टीम ने मालगाड़ी के डिब्बे को जोड़कर वहां से रवाना करा दियॉ
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच