- शादी समारोह का खाना खाने के बाद 2 दर्जन लोगो की बिगड़ी तबियत
- डिनर करने के बाद बच्चे और युवा समेत कई लोगों की बिड़गी तबियत
- 7 लोगो का हालात गंभीर,नवादा सदर अस्पताल में इलाज जारी
- गया के मालती गाँव से पहुँचे थे लड़का पक्ष के लोग
- नवादा के औरैना गाँव की है पूरी घटना
NAWADA: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है.जहाँ शुक्रवार की देर रात्रि शादी समारोह में खाने खाने के बाद करीब 2 दर्जन लोगों की तबियत खराब हो गयी.बता दे कि-शुक्रवार की देर रात्रि लड़का पक्ष बारात लेकर लड़की के घर पहुँचे,जहाँ तमाम औपचारिकता के बाद भोजन परोसा गया.जहाँ शादी समारोह की भोजन खाने के कुछ देर बाद ही लोग बीमार पड़ने लगे और लोगो को उल्टी व दस्त होने लगे.
देखते ही देखते करीब 2 दर्जन लोगों की हालत बिगड़ गयी.जिसमे बच्चे, बूढ़े व जवान युवक शामिल है.वही इस घटना के बाद गाँव मे अफरातफरी का माहौल बन गया. आनन फानन में बीमार पड़े लोगो का इलाज शुरू किया गया. 7 लोगो की हालात गंभीर थी.जिसे बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया.वही इस घटना के बाद दुल्हन पक्ष के लोग स्तब्ध है.
पूरा मामला शुक्रवार की देर रात्रि की है.जहाँ गया जिले मालती गाँव से लड़का पक्ष के लोग बारात लेकर नवादा जिले के औरैना गाँव पहुँचे थे.जिसके बाद तमाम औपचारिकता के बाद डिनर खिलाने के प्रिक्रिया शुरू की गई.जहाँ डिनर करने के कुछ देर बाद ही धीरे-धीरे बच्चे और युवा समेत कई लोगो की तबियत बिगड़ने लगी.लोगो को उल्टी, दस्त होने लगे.गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया.
इस दौरान कुल 7 लोगों की हालत गंभीर पाई गई. गंभीर रूप से बीमार लोगों को नवादा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अन्य लोगों का गया जिले में इलाज किया जा रहा है. इलाज के बाद सभी की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. इस दौरान नवादा सदर अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन की खामी भी सामने आई. बेड न रहने के कारण बच्चे को जमीन पर लिटाकर उनका इलाज किया गया. इससे परिजनों में काफी नाराजगी भी देखी गई.
Also Read This: भागलपुर में क्रीमी की दवा खिलाने से 20 से अधिक बच्चो की बिगड़ी तबियत,कई छात्र-छात्राएँ बेहोश
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच