DESK: बिहार की सियासत में आज भूचाल आ गया. दरअसल बीजेपी ने मुकेश सहनी को बहुत बड़ा झटका दे दिया है. मुकेश सहनी की पार्टी VIP के तीनों विधायक ने पार्टी छोड़ दी है. VIP के तीनों विधायक ने बीजेपी को अपना समर्थन देने का फैसला किया है. यानि की अब अब ये तीनों विधायक बीजेपी में विलय करने जा रहे हैं. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने इसकी जानकारी दी है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि VIP के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. नाराजगी वगैरह की कोई बात नहीं है सब अपने घर वापस आए हैं.
VIP से बीजेपी में आए विधायक राजू सिंह ने कहा कि मुकेश सहनी को राजनीति की कोई जानकारी ही नहीं है. मुंबई से एक बिजनेसमैन की तरह आकर राजनीति को भी बिजनेस समझ रहे थे. आज उन्होंने सारी सीमाओं को पार करते हुए बोचहां में अपना उम्मीदवार उतार दिया. इससे हमलोग काफी मर्माहत हैं. इसलिए हमलोगों ने निर्णय लिया कि हमलोग NDA के पार्ट थे और एनडीए के ही पार्ट रहेंगे. वहीं विधायक मिश्री लाल यादव ने कहा कि हम शुरू से ही भाजपा के ही रहे हैं और आगे भी भाजपा के साथ रहेंगे. चुनाव भले ही हमने वीआईपी पार्टी के साथ लड़ा वो उस समय एनडीए की रणनीति थी. लेकिन भाजपा और एनडीए से हम कभी अलग नहीं हैं.
VIP के तीनों विधायक मिश्री लाल यादव, राजू सिंह और स्वर्णा सिंह ने मुकेश सहनी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. वीआइपी के पास केवल यही तीन विधायक और एक एमएलसी मुकेश सहनी खुद हैं. हालांकि बतौर एमएलसी मुकेश सहनी का कार्यकाल कुछ ही हफ्तों में पूरा होने वाला है. ऐसे में इसके बाद वीआइपी का कोई भी विधायक या एमएलसी बिहार में नहीं बच जाएगा. VIP को छोड़ने वाले तीनों विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
बता दें कि VIP को छोड़ने वाले स्वर्णा सिंह दरभंगा के गौराबौरम से विधायक हैं, मिश्रीलाल यादव दरभंगा के अलीनगर से जबकि राजू सिंह मुजफ्फरपुर के साहिबगंज से विधायक हैं. विधायक राजू सिंह पहले भी मुकेश सहनी को नसीहत दे रहे थे कि गठबंधन में रह कर बीजेपी के खिलाफ लड़ना सही नहीं है. मुकेश सहनी ने जब यूपी विधानसभा में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया तब भी राजू सिंह ने इसका विरोध किया था. यूपी चुनाव में मुकेश सहनी ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला था. तभी से बीजेपी और मुकेश सहनी और बीजेपी के बीच तल्खी बढ़ने लगी.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच