DESK: बिहार की राजधानी पटना में साइबर अपराधियों ने अपने पांव पसार लिए हैं. कल तक जामताड़ा और नालंदा से ऐसे साइबर ठगों की गिरफ्तारी होती थी. लेकिन अब इनके तार फैलने लगे हैं. ताजा मामला वैष्णो देवी दर्शन के नाम पर लोगों को ठगने का सामने आया है. जम्मू कश्मीर पुलिस की सूचना पर बिहार की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.
दरअसल, हाल में जम्मू पुलिस ने बिहार पुलिस को जानकारी दी थी कि पटना और बिहार के कुछ साइबर अपराधी ऑनलाइन माध्यम से वैष्णो देवी तीर्थ यात्रियों को कटरा से वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए हेलिकॉप्टर का फर्जी टिकट जारी कर रहे हैं. साथ ही वे पैसे को अज्ञात व्यक्ति का बैंक खाता हैक कर उसमें डाल रहे हैं बाद में वे उस खाते से पैसा निकाल लेते हैं.
जम्मू कश्मीर पुलिस की सूचना के बाद बिहार की राजधानी पटना में आर्थिक अपराध ईकाई और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम लखपति पासवान, अशोक मिस्त्री और संतोष कुमार बताए जा रहे हैं.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच