न्यूज़ डेस्क: बिहार के जिले में नकली और मिलावटी पेट्रोल को लेकर खबरें सुनने-देखने को मिल रही हैं. दावा किया जा रहा है कि कई जगहों पर मिलावटी पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है. अब मुजफ्फरपुर पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है और मिलावट पेट्रोल बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह गिरोह 50 रुपये का मिलावटी पेट्रोल खरीदकर नब्बे रुपये में बेचता था और बोलेरो गाड़ी से लाकर सप्लाई करता था. पेट्रोल के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है. इनका तार कई जिलों से जुड़ा हुआ है. दअरसल जिले के बेला थाना पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी से मिलावटी पेट्रोल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद इसका खुलासा हुआ है.
गिरफ्तार साकिब ने बताया कि समस्तीपुर के ताजपुर से 50 रुपये प्रतिलीटर मिलावटी पेट्रोल खरीद लाता था और शहर के खुदरिया दुकानदारों को 90 रुपये बेच देता था. जब पुलिस ने उसे मिलावटी पेट्रोल वे साथ गिरफ्तार किया. तब पूछताछ के क्रम में इसका खुलासा हुआ. वहीं बेला थाने के ASI प्रेम शंकर पासवान ने बताया कि दूसरे जिले से मिलावटी पेट्रोल लेकर दुकानदारो को बेचता था. इस तरीके का पेट्रोल प्रयोग करने से गाड़ी पर असर पड़ता है. कई जिलों से इसका तार जुड़ा हुआ है. इसकी छानबीन की जा रही है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच