BIHAR: आरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. अक्सर विवादों में रहने वाले भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह ने अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं. पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए आरा कोर्ट में अर्जी दी है. आरा फैमिली कोर्ट में आज यानि गुरुवार को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पहुंची लेकिन पवन सिंह नहीं पहुंच सके. कोर्ट में दी गई तलाक की अर्जी के आलोक में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह आरा के फैमिली कोर्ट में पहुंची थीं लेकिन सुपरस्टार पवन सिंह कोर्ट नहीं पहुंचें.
आरा फैमिली कोर्ट में आज पवन सिंह की पत्नी की पेशी हुई. जिसके बाद जज ने 26 मई को पेशी की अगली तारीख दी है. बता दें कि ज्योति सिंह भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं. यूपी के बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से 6 मार्च 2018 को पवन सिंह की दूसरी शादी हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के संबंध में खटास आनी शुरू हो गई थी. जिसके बाद मामला तलाक तक जा पहुंचा है. दूसरी शादी टूटने की वजह क्या है, ये तो स्पष्ट नहीं हो सका है. ज्योति सिंह कई महीने से मायके में रह रही हैं.
अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पवन सिंह की पहली पत्नी की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी. पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही 8 मार्च 2015 को नीलम ने सुसाइड कर लिया था. उन्होंने किस वजह से सुसाइड किया इसका खुलासा नहीं हो सका था. वहीं एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पवन सिंह का विवाद भी मीडिया में काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था. अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर कई संगीन आरोप लगाए थे.
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या