न्यूज़ डेस्क: बिहार वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के अनेक ठेकेदारों द्वारा किये गए फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है. विभाग ने फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों के टैक्स चोरी के आरोप में राज्य के 10 ठिकानों पर छापा मारा है. राज्य के 10 बड़े ठेकेदारों पर CTD ने कार्रवाई की है. विभाग ने एक सिंडिकेट में शामिल अनेक ठेकेदारों का निरीक्षण किया जो फ़र्जी खरीद के आधार पर करोड़ों की टैक्स चोरी कर रहे थे.
इस सिंडिकेट का किंगपिन गया में था जिसने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दो फर्मों से लगभग 72 करोड़ का फ़र्जी खरीद दिखा रखी थी. विभागीय कार्रवाई में गया के इस फर्म का कोई अता पता नहीं मिला और ये बोगस पायी गयी. गया के इस बोगस फर्म ने राज्य की लगभग 131 फर्मों को बिटुमिन, सीमेंट आदि की बिक्री दिखा रखी है.
वाणिज्य कर आयुक्त सह सचिव के निर्देश पर गठित टीमों ने गया में 3, पटना में 4, सुपौल में 1 और बेगूसराय में 2 यानि दस स्थान पर ऐसे बड़े ठेकेदारों के विरुद्ध निरीक्षण की कार्रवाई की गई. इन ठेकेदारों ने गया की बोगस फर्म से करोड़ों की खरीद दिखाई हुई थी. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि ऐसी 10 फर्मों ने गया की फ़र्जी फर्म से करीब 48 करोड़ की कागज़ी खरीद दिखा रखी थी.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच