न्यूज़ डेस्क: बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट कल जारी किया जाएगा. कल यानी 16 मार्च को बिहार बोर्ड ऑफिस में रिजल्ट का प्रकाशन किया जाएगा. दोपहर तीन बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी दोपहर 3 बजे रिजल्ट जारी करेंगे। स्टूडेंट्स http:// biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट के बाद किसी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए बोर्ड ने टॉपर की प्रैक्टिकल कॉपी की जांच के साथ उनका अलग से इंटरव्यू भी लिया है।
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए इस बार करीब 13 लाख छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. बीएसईबी इंटर एग्जाम 01 फरवरी 2022 से शुरू होकर 14 फरवरी 2022 तक आयोजित किए गए थे. दो शिफ्ट्स में परीक्षा हुई थी. बीएसईबी द्वारा बिहार बोर्ड क्लास 12 आंसर-की जारी कर उस पर आपत्तियां ली गयी थी.
बता दें कि इंटर टॉपर्स को पटना बुलाकर बोर्ड ने कई विषयों के एक्सपर्ट से इंटरव्यू लिया गया. बोर्ड की संतुष्टि के बाद रिजल्ट का प्रकाशन किया जा रहा है. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताया भी जा रहा था कि होली के पहले इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच