न्यूज़ डेस्क: बड़ी खबर, परिवहन विभाग (Transport Department) की ओर से बिहार के 3 जिलों के डीटीओ (DTO) का ट्रांसफर कर दिया गया. विभाग ने अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार मधुबनी के जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुजफ्फरपुर का डीटीओ बनाया गया है.
वहीं बेतिया के जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह को बेगूसराय डीटीओ बनाया गया है. जबकि सहरसा के जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मधुबनी डीटीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है.
इधर बिहार में 9 IPS अधिकारियों (IPS Officers) की ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-Posting) की गयी है, साथ ही अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. गृह विभाग (Home department) की ओर से इसको लेकर अधिसूचना (Notification) जारी कर दी गयी है. नोटिफिकेशन के अनुसार पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-9 जमालपुर का समादेष्टा बनाया गया है.
वहीं पुष्कर आनंद को बीएमपी 14 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एसपी वितंतु अनिल कुमार को ट्रैफिक एसपी पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. एसपी सीआईडी मीना कुमारी को बीएमपी -4 का समादेष्टा बनाया गया है. वहीं बीएमपी-18 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
विशेष शाखा के एएसपी शैशव यादव को बीएमपी-13 दरभंगा का समादेष्टा बनाया गया है. जबकि बीएमपी-10 के डीएसपी विद्यासागर को एसपी वितंतु के पद पर पदस्थापित किया गया है. डीआईजी गृह रक्षा वाहिनी विकास कुमार को राज्य अग्निशमन पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
More Stories
Bihar: मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक पर EOU का शिकंजा, पटना समेत चार ठिकानों पर रेड
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित