Bihar Board 10th Result 2022 : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. BSEB कार्यालय से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने मैट्रिक का परिणाम जारी किया. मौके पर बोर्ड के अध्यक्ष आनंद कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहे. छात्र अब बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) आज दोपहर 3 बजे घोषित कर दिया गया. कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (BSEB 12th Result 2022) ऑफिशियल वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड किया जा सकता है.
- ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
- Annual Secondary Examination Result के लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर और रोल कोड डालें। कैप्चा कोड डालकर व्यू के बटन पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें
आपको बता दें कि पहली बार मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में जारी हो रहा है. अभी तक अप्रैल या उसके बाद ही रिजल्ट निकलता था. 2021 में पांच अप्रैल, 2020 में पांच मई को रिजल्ट जारी हुआ था. कोरोना संक्रमण के कारण 2020 और 2021 में रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी.
गौरतलब है कि इसबार मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक ली गयी थी. परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. मैट्रिक कॉपियों का मूल्यांकन 17 मार्च तक होना था. अब कॉपियां पूरी तरह चेक हो चुकी हैं. टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी हो गया है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट के लिए वे ऑफिशियल अपडेट्स के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट चेक करते रहें.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in पर देख सकते हैं. मैट्रिक रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in पर जाना होगा.
पिछले साल 2021 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 78.17% रहा था. जबकि साल 2020 में 80.59 प्रतिशत, 2019 में 80.73 प्रतिशत, 2018 में 68.89 प्रतिशत और 2017 में 50.12 प्रतिशत छात्रों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पास की थी.
इसके बाद, होमपेज पर 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद बीएसईबी कक्षा 10 मैट्रिक प्रवेश पत्र पर उल्लिखित रोल नंबर और रोल कोड सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर परीक्षार्थी रिजल्ट देख सकते हैं.आपको बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इसी महीने होली से पहले 16 मार्च 2022 को बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12) वार्षिक परीक्षा का परिणाम 2022 घोषित किया था. बिहार बोर्ड ने लगातार चौथी बार देश में सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया था.
More Stories
Bihar: महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात, पानी की तेज धार में बहा डायवर्सन
Bihar: बिहार में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर भारी जुर्माना
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई