न्यूज़ डेस्क: बिहार के बक्सर से बड़ी खबर आई है. जहां एक पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि मैनेजर बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. उसी दौरान ये घटना हुई. हत्या के बाद पैसे लूटकर अपराधी फरार हो गए. मृत मैनेजर की शिनाख्त मनोज कुमार पासवान के रूप में हुई है, जो औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के रहने वाले थे. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार नया भोजपुर ओपी के प्रतापसगर स्थित पेट्रोल पम्म मैनेजर स्थानीय इलाहाबाद बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. जैसे ही वह बैंक के गेट पर पहुंचे बाइक पर सवार 2 अपराधियों ने उनके सीने में 2 गोली मार दी. जिससे वो घायल होकर गिर पड़े. उसके बाद अपराधी पैसा लूटकर फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ पेट्रोल पंप मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई.
इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पैसा जमा करने जाने के दौरान अपराधियों ने गोली मारी है. जिसमें पेट्रोल पंप मैनेजर की मौत हो गई है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिले के सभी रुट के थानेदारों के अलावे अन्य पुलिस कर्मियों को लगया गया है. वो खुद इस केस को देख रहे हैं. हत्या लूट के लिए हुई या किन्हीं और कारणों से की गई, ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
More Stories
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
Bihar: बिहार के 4 जिलों में आज होगी भारी वर्षा, वज्रपात को लेकर चेतावनी