DESK: बिहार के दरभंगा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, लूट, गोलीबारी व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना में अपराधियों ने अमेजन के कैशियर को गोली मारकर 12 लाख रुपये लूट लिए.
मिली जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी की घटना बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बैखौफ अपराधी ने बाइक पर सवार अमेजन के कैशियर की गोली मारकर हत्या कर दी. और मौके से 12 लाख रुपये लूट लिए. कैशियर कार्यालय से रुपये से भरा बैग बैंक लेकर जा रहा था, तभी अपराधियों ने गोली मारकर रुपये लूट लिए. बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. रुपया लूटने के बाद अपराधी समस्तीपुर की ओर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़े:- BSEB 10th Result 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कल होगा जारी,यहाँ देखे सबसे पहले रिजल्ट
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच