न्यूज़ डेस्क: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के गया जिले से आ रही है, जहां तकनीकी खराबी की वजह से खेत में आर्मी के ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. जानकारी के अनुसार आर्मी के इस एयरक्राफ्ट से ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग के दौरान ही इस एयरक्राफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी, जिसकी वजह से इसे खेत में लैंड कराना पड़ा. बता दें, इस एयरक्राफ्ट में ट्रेनी और पायलट दो लोग सवार थे, दोनों ही लोग सुरक्षित हैं. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद आर्मी के जवान स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एयरक्राफ्ट को ओटीए मैदान तक लेकर पहुंचे.
बताया जाता है कि गया के ओटीए से सुबह में एयरक्राफ्ट से जवानों को हर दिन ट्रेनिंग दी जाती है. आज भी ट्रेनिंग के लिए जब एयरक्राफ्ट उड़ा तो सब ठीक था लेकिन फिर किसी तकनीकी दिक्कत के कारण पास के इलाके में ही एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
वहीं प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि, सेना का प्लेन अचानक खेत में गिरते हुए हमलोगों ने देखा. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे. प्लेन में 2 लोग सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं. थोड़ी ही देर में सेना के अन्य जवान आ गए और प्लेन को धक्का देते हुए सड़क तक ले गए. उसके बाद उसके पार्ट्स को खोलकर एक वाहन में लेकर चले गए. उन्होंने कहा कि, जिस जगह पर प्लेन गिरा वह बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव का बेली आहार कहलाता है.
More Stories
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
Bihar: बिहार के 4 जिलों में आज होगी भारी वर्षा, वज्रपात को लेकर चेतावनी