न्यूज़ डेस्क: बिहार में अपराधियों मनोबल बढ़ते ही जा रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस देखते ही रह जाते हैं. ताजा मामला अरवल जिले से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने मुखिया विनय पटेल पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. जिले के मेहंदिया थाना अंतर्गत इन्जोर पंचायत के मुखिया विनय पटेल की गाड़ी पर अचानक बाइक सवार अपराधियों ने हमला कर दिया.
गोलीबारी की इस घटना में उनके भांजे मुकेश पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मुखिया अपने पंचायत के कार्य से कलेर प्रखंड में जा रहे थे. तभी उनपर अपराधियों ने फायरिंग कर दी.पहले से घात घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने इन्जोर पंचायत के मुखिया विनय पटेल पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. घटना के बाद घायलों का इलाज अरवल के अस्पताल में कराया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल कर रही है. फायरिंग की इस घटना को अपराधियों ने गेहुआ बीघा गांव के समीप अंजाम दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
घटना के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन चुनावी रंजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. जिस तरह से अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है, उसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या