DESK: चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में रांची में सजा भुगत रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स ने भर्ती कर लिया है. दरअसल इससे पहले ऐसे खबरे सामने आयी कि लालू यादव को दिल्ली AIIMS ने भर्ती करने से मना कर दिया है. एम्स के डॉक्टरों ने लालू प्रसाद के सेहत की जांच. नई दवाईयां लिखी. इसके बाद उन्हें रिम्स में ही इलाज जारी रखने की सलाह देते हुए वापस लौटने को कहा गया. मिली जानकारी के अनुसार अब लालू यादव को दिल्ली AIIMS ने भर्ती कर लिया है. लालू यादव के साथ बेटी मीसा भारती, आरजेडी सांसद मनोज झा और संजय यादव भी मौजूद हैं.
AIIMS के डॉक्टरों के मुताबिक दो से तीन दिनों तक लालू यादव को यहां भर्ती किया जाएगा. इस दौरान तमाम तरह की जांच की जाएगी. इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि लालू यादव को AIIMS में ही भर्ती किया जाए या उन्हें फिर रिलीज कर दिया जाए. इससे पहले कल यानि मंगलवार को लालू यादव को रिम्स ने इमरजेंसी बताकर दिल्ली भेजा था. एम्स के डॉक्टरों ने लालू प्रसाद के सेहत की जांच. नई दवाईयां लिखी. इसके बाद उन्हें रिम्स में ही इलाज जारी रखने की सलाह देते हुए वापस लौटने को कहा गया. बताया जा रहा है कि अब बुधवार को दिन में लालू चाटर्ड विमान से रांची लौटेंगे. AIIMS डॉक्टरों का कहना था कि लालू यादव की अभी भर्ती करने लायक स्थिति नहीं है.
बता दें कि मंगलवार को चाटर्ड विमान से लालू प्रसाद यादव को एम्स के लिए ले जाया गया था. रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स जाने की सलाह दी थी. जिसके बाद लालू प्रसाद को मंगलवार शाम लगभग छह बजे विशेष विमान से दिल्ली स्थित एम्स लाया गया. जहां उन्हें आपातकालीन विभाग में रात करीब नौ बजे भर्ती कराया गया. लालू यादव के साथ उनकी बेटी मीसा भारती और बेहद करीबी भोला यादव भी साथ हैं. रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा था कि लालू यादव की स्थिति खराब होती जा रही है. उनके हार्ट और किडनी पर असर हुआ है.
बता दें कि रांची की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद को 5 साल की सजा सुनाई है. वहीं कोर्ट ने उन पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 15 फरवरी को फैसला आने के बाद लालू यादव को बिरसा मुंडा होटवार जेल भेजा गया था. वहां पहुंचते ही डाक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की. तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें रांची रिम्स में भर्ती कराया. लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. हाल ही में डोरंडा मामले में ED ने लालू यादव पर केस दर्ज किया है. इस मामले में पुराना केस टेकओवर कर ED ने नया मामला दर्ज किया है.
More Stories
Bihar: महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात, पानी की तेज धार में बहा डायवर्सन
Bihar: बिहार में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर भारी जुर्माना
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई