न्यूज़ डेस्क: इस वक्त की बड़ी खबर लालू प्रसाद यादव से जुड़ी आ रही है. चारा घोटाले के सबसे बड़ें मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी करार कर दिए गए हैं. इस मामले में विशेष CBI कोर्ट ने फैसला सुनाया है. रांची के सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है. हालंकि कोर्ट ने अभी ये नहीं बताया है कि लालू प्रसाद यादव को कितने दिनों की जेल होगी.
90 के दशक का सबसे बड़े घोटाले में झारखंड में 53 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें यह 52वां केस है जिसमें अदालत फैसला सुनाया है. लालू सहित 99 अभियुक्तों के भविष्य का फैसला हो गया है. लालू यादव को दोषी करार किय गया है. लालू यादव के अलावा आरके राणा, जगदीश शर्मा, ध्रुव भागत को भी सीबीआइ कोर्ट ने दोषी पाया है. बाकी 24 लोगों को साक्ष्य जे आभाव में बरी कर दिया गया है.
जिन लोगों को बरी किया गया है उनमें राजेन्द्र पांडे, साकेत, दिनांनाथ सहाय, रामसेवक साहू, अईनुल हक, सनाउल हक, मो एकराम, मो हुसैन, शैरो निशा, कलसमनी कश्यप, बलदेव साहू, रंजीत सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा (सप्लायर), निर्मला प्रसाद, कुमारी अनिता प्रसाद, रामावतार शर्मा, श्रीमती चंचला सिंह, रमाशंकर सिन्हा, बसन्त, सुलिन श्रीवास्तव, हरीश खन्ना, मधु, डॉ कामेस्वर प्रसाद शामिल हैं.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच