BIHAR: बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत फिर से हुई है. लगभग पूरे राज्य में 32 हजार से ज्यादा शिक्षक अभ्यर्थियों को 30 जुलाई को नियोजन पत्र देने का रास्ता साफ हो गया है. इस प्रक्रिया में छठे चरण के अंतर्गत हाईस्कूल शिक्षक के अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दी जाएगी.
शिक्षा विभाग ने अपने स्तर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पटना उच्च न्यायालय ने शिक्षा विभाग को शिक्षकों की जल्द से जल्द नियुक्ति के लिए जमकर फटकार लगाई थी. इसी आदेश को मानते हुए शिक्षा विभाग ने फिर से नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत करने की बात दोहराई है.
शिक्षा विभाग के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 22 जुलाई को नियोजन इकाई द्वारा अंतिम मेधा सूची बनाया जाएगा. उसके बाद विद्यालयवार और विषयवार रिक्ति हर एक जिले के एनआईसी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा. उसके बाद 25 जुलाई को नगर निगम नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा.
काउंसलिग में शामिल अभ्यर्थियों में जिनका मार्क्स और प्रतिशत ज्यादा होगा उन्हें चयनित किया जाएगा. 26 जुलाई को जिला स्तर पर नगर नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से काउंसिलिंग करने के बाद चयन किया जाएगा, 27 जुलाई को प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं सभी चयनित उम्मीदवारों को 30 जुलाई को नियोजन पत्र जारी किया जाएगा.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच