न्यूज़ डेस्क: बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया. तेज गति में जा रही सहरसा आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई. एक तेज झटके के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इस हादसे के बाद लोगों में भगदड़ मच गई और लोग ट्रेन से जैसे-तैसे बाहर आने लगे पर अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सहरसा से आनंद बिहार जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस बेगूसराय स्टेशन पहुंचने से पहले महमदपुर ढाला के समीप तेज झटके के साथ दो हिस्सों में बट गई. जिसके बाद, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग जैसे-तैसे ट्रेन से उतर कर अपनी जान की बचाने की फिराक में लग गए. हालांकि, ट्रेन के सुरक्षित रहने और किसी के भी हताहत नहीं होने से लोगों ने राहत महसूस की.
बाद में मौके पर पहुंचे रेल के अधिकारियों ने डिब्बों को एक-दूसरे से अटैच करने के काम मे जुट गए. कई घंटे बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई. इस घटना में इंजन के साथ जुड़ी सात से आठ बोगी पिछले सात से आठ बोगी से अलग हो गई. लोग इसे रेलवे की बड़ी चूक मान रहे हैं.
एक रेल यात्री ने बताया कि ट्रेन जैसे ही बेगूसराय रेलवे स्टेशन से खुली, कुछ ही दूरी पर अचानक झटका जैसा लगा. बाद में हमलोग उतरे तो सारा माजरा समझ आया.ट्रेन स्पीड में रहती तो बड़ा हादसा हो जाता. घटना में इंजन के साथ जुड़ी सात से आठ बोगियां पीछे की 7-8 बोगियों से अलग हो गई थी.बाद में मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने डिब्बों को एक दूसरे से अटैच किए और ट्रेन को आगे ले जाने में जुट गए. रेलवे के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस घटना में इंजन के साथ जुड़ी सात से आठ बोगी पिछले सात से आठ बोगी से लग हो गयी. फिलहाल लोग इसे रेल प्रशासन की बड़ी चूक मान रहे हैं वही रियल करने ट्रेन को जोड़कर आगे ले जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या