न्यूज़ डेस्क: बिहार में 1 फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू है. जो 14 फरवरी तक आयोजित होगी. इंटर परीक्षा 2022 के तीसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में रसायन शास्त्र (Chemistry) विषय एवं द्वितीय पाली में कला संकाय के भूगोल (Geography) विषय तथा विज्ञान संकाय के कृषि (Agriculture) विषय की परीक्षा का
आयोजन राज्य के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
इंटरमीडियट परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार के मामले में 83 छात्र को निष्कासित किया गया. वहीं दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे 12 लोगों को पकड़ा गया. जिसमें भागलपुर से 6, सुपौल से 5 और मधेपुरा से एक छात्र को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया. इंटरमीडियट परीक्षा के पहले दिन 44 छात्रों को निष्कासित किया गया था. वहीं इंटरमीडियट परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार के मामले में 103 छात्र को निष्कासित किया गया था.
इंटर परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा 09:30 बजे से 12:45 बजे तक हुई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 5,77,861 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. वहीं द्वितीय पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए भूगोल विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 4,29,236 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था.
बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के चौथे दिन कल प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी ) विषय की परीक्षा 09:30 बजे से 12:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं द्वितीय पाली में इतिहास विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. द्वितीय पाली की परीक्षा 01:45 बजे से 05:00 बजे तक चलेगी.
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या