Bihar board 10th result: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए Bihar board 10th result 2022 चैक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसी भी तरह की उलझन का सामना करने पर स्टूडेंट्स बोर्ड की तरफ से दिए गए नंबर 6122230009 संपर्क करें. इस नंबर पर संपर्क करने के बाद यहां पर उपस्थित अधिकारी के द्वार स्टूडेंट की समस्या का समाधान किया जाएगा.
बिहार में इस बार मैट्रिक के नतीजों में 79.88 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है. मैट्रिक की परीक्षा में औरंगाबाद की रामायणी राय टॉपर बनी हैं. दूसरे नम्बर पर नवादा की सानिया कुमारी और मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर रहे हैं. तीसरे स्थान पर औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी रही हैं.
बिहार टॉपर रामायणी को 500 में 487, नवादा की सानिया और विवेक ठाकुर जो कि दूसरे स्थान पर हैं को 500 में 486 नंबर मिले हैं. टॉप 5 में पटना की एक छात्रा शामिल है, हांलाकि टॉप 3 में पटना के एक भी स्टूडेंट शामिल नहीं हैं. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शाम के 3 बजे जारी किया.
बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में कुल 12,86,971 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. कुल उतीर्ण छात्रों की संख्या 6,78,110 और कुल उतीर्ण छात्राओं की संख्या 6,08,861 है. खास बात ये है कि टॉप 5 में 4 छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच