Bihar Board 10th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को मैट्रिक रिजल्ट जारी किया. शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक का परिणाम जारी किया. 16,11,99 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस बार 12 लाख 86 हजार से ज्यादा छात्र उत्तीर्ण हुए. रामायणी राय राज्य में 487 अंक लाकर टॉप पर रही है. वह औरंगाबाद के दाउदनगर की रहने वाली है.
मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. रामायणी राय 487 (97.4%) अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं. वहीं दूसरे नंबर दो परीक्षार्थी संयुक्त रूप से रहे, जिसमें सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर ने 486(97.2%) अंक हासिल किया. वहीं तीसरे नंबर पर प्रज्ञा कुमारी रहीं उन्होंने 485 अंक हासिल किए.
इस तरह बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में टॉप 5 में 8 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई तो वहीं टॉप 10 में 47 विद्यार्थी रहे. बिहार बोर्ड ने मार्च महीने में रिजल्ट जारी कर देश में कीर्तिमान स्थापित किया है.
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में कुल 1611099 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. इनमें से 820179 छात्र तथा 790920 छात्राएं हैं. इस वर्ष की परीक्षा में कुल 424597 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 510411 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 345637 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में कुल 1286981 विद्यार्थी सफल हुए. इसमें 678110 छात्र तथा 608861 छात्राएं हैं. यानी राज्य में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.88 % रहा.
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या