BEGUSARAI: बेगूसराय में पत्रकार सुभाष की हत्या के मुख्य आरोपी रोशन कुमार और प्रियांशु कुमार के घर यूपी की तर्ज पर बेगूसराय पुलिस द्वारा बुलडोजर चलाकर घर की कुर्की जब्ती की जा रही है. दरअसल 20 मई को पत्रकार सुभाष कुमार की परिहार ओपी के साखु गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के मुख्य आरोपी दो भाई रोशन कुमार और प्रियांशु कुमार के छोटी शकरपुरा गांव में बखरी डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में बुलडोजर से पूरे घर की कुर्की जब्ती की जा रही है.
बुलडोजर के सहारे आरोपी के घर को तोड़ा जा रहा है. घर के अंदर चौखट को मजदूरों के द्वारा लोहे के रड से तोड़ा जा रहा है. वहीं घर के बाहर के हिस्से को जेसीबी से पूरी तरह से तोड़ा जा रहा है. घर के एक-एक सामान को पुलिस कुर्क कर रही है. पूरे जिले में लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है. विभिन्न संगठनों के साथ जिला प्रशासन भी लगातार बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन कर रही है.
डीएसपी चंदन कुमार ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को इश्तेहार चिपकाकर 24 घंटे का अल्टीमेटम आरोपियों को दिया गया था. जिसके बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई आज की जा रही है.वहीं कुर्की जब्ती के दौरान आरोपी के घर से पुलिस ने एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया. साथ ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है.
More Stories
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
Bihar: बिहार के 4 जिलों में आज होगी भारी वर्षा, वज्रपात को लेकर चेतावनी