BIHAR: बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेस कमीशन द्वारा बीपीएसएससी एसआई पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड कल यानी 27 मई दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे. इस समय के बाद से कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वे अभ्यर्थी जिनका चयन पीईटी या फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए हुआ हो, वे बीपीएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट से रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट पदों के लिए होने वाली पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद इस वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bpssc.bih.nic.in
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड :
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpssc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस टैब पर क्लिक करें जहां ‘Bihar Police’ लिखा हो.
- इस पर क्लिक करने पर एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा ‘Download Admit Card of PET for the post of Police Sub Inspector/Sergeant in Bihar Police.’ इस पर क्लिक करें. ऐसा प्रवेश-पत्र जारी होने के बाद होगा.
- इसके बाद अपने डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड आदि डालें.
- इसके बाद एंटर का बटन दबा दें. इतना करते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट भी निकाल लें.
More Stories
Bihar: महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात, पानी की तेज धार में बहा डायवर्सन
Bihar: बिहार में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर भारी जुर्माना
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई