न्यूज़ डेस्क: होली के दौरान बिहार के भागलपुर, बांका और मधेपुरा जिले में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 37 लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ का इलाज अभी भी जारी है. इस बीच बिहार पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर और बांका के DM और SP की ज्वाइंट जांच रिपोर्ट सार्वजनिक किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों की मौत की वजह शराब का सेवन करना नहीं बताया गया है. भागलपुर DM और SSP की संयुक्त जांच रिपोर्ट के मुताबिक परिजनों की सहमति से मिथुन कुमार और विनोद राय का पोस्टमार्टम करवाया गया है.
पुलिस के मुताबिक जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन को नहीं मिला है, दोनों का बेसरा जांच के लिये FSL को भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है जबकि एक मृतक नीलेश कुमार का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया है. संदीप कुमार की मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी जा रही है, वहीं अभिषेक कुमार की तबियत बाहर से आने में बिगड़ने की बात कही गई है. भागलपुर प्रशासन के मुताबिक मामले की जांच अभी जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की हकीकत सामने आने का दावा किया जा रहा है.
बांका में लोगों की संदिग्ध मौत की बात करें तो बांका जिले के DM और SP के द्वारा भी एक संयुक्त जांच रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग को भेजा गया है. इस ज्वाइंट रिपोर्ट में जहरीली शराब के सेवन से किसी भी व्यक्ति की मौत की बात से साफ इंकार कर दिया गया है. इस रिपोर्ट में चौंकाने वाली जो बात है वो यह है कि किसी भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पोस्टमार्टम के लिये परिजन तैयार नहीं थे और इसी कारण बिना पोस्टमार्टम के ही सभी नौ मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
लोगों की मौत का यह सिलसिला शनिवार रात से लेकर रविवार दिन तक चला. बीमार होने वाले लोगों की एक ही शिकायत थी उल्टी, पेट दर्द, दिल की धड़कन का तेज होना. यही वजह रही कि लोगों ने जहरीली शराब के सेवन करने की बात कही थी. बहरहाल अब इन दोनों जिलों से फौरी तौर पर हुई जांच रिपोर्ट को पुलिस मुख्यालय ने सावर्जनिक कर दिया है और इस रिपोर्ट पर सवाल भी उठ रहे हैं.
More Stories
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
Bihar: बिहार के 4 जिलों में आज होगी भारी वर्षा, वज्रपात को लेकर चेतावनी