DESK: भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से शिष्टाचार मुलाकात कर बिहार में नेपाल के कारण आने वाली बाढ़ एवं अन्य विषयों पर चर्चा किया. विवेक ठाकुर ने सर्वप्रथम विदेश मंत्री को अमेरिका में भारत की बात मजबूती से रखकर जो सशक्त विदेश नीति दिखाई उसके लिए बधाई एवं साधुवाद दिया. साथ ही पड़ोसी देश को संकट की घड़ी में जो भारत ने पड़ोसी धर्म निभाया उस उत्कृष्ट विदेश नीति के लिए अभिनंदन किया.
भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने उत्तर बिहार में दशकों से नेपाल के कारण आने वाली बाढ़ का विदेश मंत्री को विस्तृत जानकारी दी. विवेक ठाकुर ने कहा देश में बिहार उन राज्यों में आता है जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. उत्तर बिहार की लगभग 5 करोड़ आबादी हर साल बाढ़ से परेशान रहती है. भारत-नेपाल के बीच कुछ मुद्दों पर दशकों से समझौता नहीं होने के कारण इस समस्या का हल नहीं हो पा रहा है.
विषय की गंभीरता को समझते हुए विदेश मंत्री ने अपनी सहमति जताई और आश्वस्त किया कि जल्द ही अधिकारियों का एक शिष्टमंडल नेपाल जाकर बिहार में नेपाल के कारण आने वाली समस्या पर बात करेगा और लंबित मुद्दों पर समझौता कर निराकरण किया जाएगा.
More Stories
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या