BIHAR: बक्सर जिले के डुमरांव के बीएमपी-4 में रविवार की सुबह एक जवान फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. सुबह के वक्त जवान का झूलता शव देखकर तीन जवानों की हालत बिगड़ गयी. तीनों का इलाज कराया गया. सभी खतरे से बाहर हैं. मृतक की पहचान गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय भोला प्रजापति के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि रविवार को सभी जवान सुबह पांच बजे पीटी के लिए मैदान में पहुंचे थे. मैदान में पौधारोपण का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच भोला बाथरूम जाने की बात कह वहां से चला गया था. काफी देर तक जब भोला वापस नहीं लौटा तो साथी जवान उसे बुलाने के लिए बाथरूम में पहुंचा. ट्रेनिंग कैंप के बाथरूम का दरवाजा बंद था. उसने इस बात की जानकारी अपने अधिकारियों को दी। कैंप के अधिकारी आनन-फानन में पहुंचे और उनकी मौजूदगी में बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया तो भोला का शव बाथरूम में फंदे से लटक रहा था.
अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जवान ने खुदकुशी की है और इसके पीछे क्या कारण है, परिवार के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. इस मौत से बीएमपी कैम्पस में खलबली मची हुई है. यहां के अधिकारी भी कुछ कहने से बच रहे हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
More Stories
VIDEO: लहरिया लूटा ए राजा… 15 अगस्त पर नवादा के सरकारी स्कूल में बजा गाना और नाचने लगे शिक्षक-छात्र
Independence Day 2022: शहीद की माता के लिए वैशाली के युवाओं ने बिछा दी हथेली, प्रतिमा से लिपटकर रो पड़ी मां
Bihar: बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित,दो को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, 7 को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड