BIHAR: दिनकर गोलंबर रविवार की रात लगभग ग्यारह बजे सैदपुर छात्रावास के कुछ लड़कों ने जमकर बवाल किया. हॉकी स्टीक, रॉड और हथियार से लैस लड़कों ने जमकर चार पांच राउंड फायरिंग की, सुतली बम फोड़ा और दुकानदार से मारपीट की. हालांकि पुलिस ने बमबाजी की घटना से इंकार किया है. घटना में लस्सी दुकानदार सुनील कुमार के पिता गोपाल प्रसाद का सर फट गया.
बताया जाता है कि कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर चौराहा के पास अपनी दुकान पर सुनील रोज की तरह ही लस्सी बेच रहा था. इसी बीच अचानक उसके दुकान पर कुछ युवकों की मंडली आई और उन्होंने लस्सी पी. लस्सी के तय मूल्य से 10 रुपये कम दिए जाने पर सुनील ने इसका विरोध किया तो दुकानदार और युवकों में कहासुनी हो गई और वो लोग धमकी देते हुए वहां से चले गए.
थोड़ी देर बाद 20 से 25 की संख्या में आए युवकों ने दुकानदार सुनील और उसके पिताजी के साथ भी मारपीट करने लगे. इसी दौरान दुकान पर बमबाजी और तोड़फोड़ भी की. उसके बाद बीच सड़क पर हवाई फायरिंग भी की और वहां चलते बने .
More Stories
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
Bihar: बिहार के 4 जिलों में आज होगी भारी वर्षा, वज्रपात को लेकर चेतावनी