BIHAR: बगहा में धनहा थाना क्षेत्र के दौनाहा चौक पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घटना के बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक बेतिया से गोरखपुर जा रही मिश्रा बंधु बस बगहा में दौनाहा चौक पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी में चल रहा है.
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ये घटना प्रशासनिक उदासीनता के कारण हुई है. ग्रामीणों का मानना है कि सड़क किनारे गड्ढा होने की वजह से ये हादसा हुआ है. घटना से आक्रोशित लोगों ने धनहा-यूपी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे.
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क कुछ वर्षों पहले ही बनी है और सड़क किनारे पटरी वाली जगह पर भराई नहीं हुई, जिससे जगह-जगह गड्ढा हो गया है. साइड लेने के समय बस अनियंत्रित हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन लोग नहीं माने और घंटों जाम रखा.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच