DESK: बिहार के बांका में सड़क हादसा हो गया. देर रात भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर बाराहाट के पास सिलीगुड़ी से झारखंड जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई. वहीं बस में सवार करीब 35 से ज्यादा यात्री घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बस सिलीगुड़ी से चलकर झारखंड के रांची जा रही थी. इसी दौरान बांका जिले में भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर बाराहाट के पास देर रात करीब दो बजे अचानक से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
वहीं बस में सवार करीब 35 से अधिक यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया. इसी दौरान रास्ते में ही बस चालक की मौत हो गई. वहीं घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से करीब 15 से 20 लोगों को भागलपुर के मायागंज अस्तपताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच