न्यूज़ डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेकेंड टर्म (Term 2) की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. 10वीं और 12वीं की सेकेंड टर्म (Term 2) की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी. ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी. कोरोना की वजह से CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को दो टर्म में लेने का फैसला किया है.
सीबीएसई की ओर से जल्द ही इसकी डेटशीट जारी की जाएगी. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा की तारीखों का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. छात्र अधिक जानकारी और नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें. दरअसल कोरोना महामारी को लेकर 5 जुलाई 2021 को बोर्ड ने दो टर्म में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा की थी.
बता दें कि सीबीएसई क्लास 10 टर्म-1 बोर्ड माइनर विषयों की परीक्षाएं 17 नवंबर और मेजर विषयों की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित हुई थी वहीं 12वीं क्लास के माइनर विषयों की परीक्षाएं 16 नवंबर और मेजर विषयों की परीक्षाएं 01 से 22 दिसंबर 2021 तक हुई थीं. हालांकि सीबीएसई ने अभी 10 वीं और 12वीं के टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी नहीं किए हैं.
बतातें चलें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं के टर्म-2 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के क्वेश्चन पूछे जाएंगे. वहीं टर्म -1 पेपर में केवल ऑब्जेक्टिव या बहुविकल्पीय टाइप के क्वेश्चन पूछे गए थे. माना जा रहा है कि सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया है.
More Stories
Bihar: मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक पर EOU का शिकंजा, पटना समेत चार ठिकानों पर रेड
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित