न्यूज़ डेस्क: बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर लोजपा रामविलास द्वारा बिहार बचाओ मार्च निकाला गया है. मार्च का नेतृत्व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान कर रहे थे. राजभवन जाने के क्रम में चिराग पासवान के समर्थक बेकाबू हो गये. इसके बाद पुलिस ने मार्च पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने सांसद चिराग पासवान को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने लोजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है.
मार्च निकालने के लिए चिराग ने अपनी मां रीना पासवान का आशीर्वाद लिया. रीना पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान को टीका लगाकर इस मार्च को सफल बनाने का आशीर्वाद दिया. चिराग पासवान ने कहा कि, मेरे पिता पहले हर जगह मेरे साथ होते थे, अब मेरी मां उस भूमिका में हैं. बाहर की लड़ाई आसान हो जाती है जब घरवालों का साथ मिलता है. चिराग से जब उनके चाचा पशुपति पारस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मेरे चाचा का जो मिला वो अच्छा है. मैं अपनी तरफ से ईमानदार प्रयास कर रहा हूं.
बिहार में बढ़ते अपराध, शेल्टर होम से आ रहीं शिकायतें, किसान के साथ-साथ कई ऐसे अन्य मुद्दों को लेकर चिराग पासवान लगातार बिहार सरकार पर हमलावर रह रहे हैं. ऐसे में आज उन्होंने बिहार को बचाने के लिए बिहार बचाओ मार्च निकाला है. हालांकि इस मार्च को असफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. भारी संख्या में पुलिस बल लाठी बल के साथ-साथ वाटर कैनन की भी पूरी व्यवस्था की गई है. जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा उचित कदम भी उठाया सकता है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच